देशभर में साल 2025 का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण दिखा. इसे 'रेड मून' या 'ब्लड मून' भी कहा जाता है. चंद्र ग्रहण रविवार रात रात 9:58 बजे शुरू हुआ और लगभग साढ़े तीन घंटे तक चला. ग्रहण के बाद क्या उपाय करें, किन बातों का ध्यान रखें? ज्योतिषियों से जानिए हर सवाल का जवाब.