आज तक पर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' 25 साल बाद वापस आ गया है. इस बार तुलसी विरानी एक नए अवतार में शांति निकेतन लौट आई हैं. वह अब सिर्फ गृहिणी नहीं बल्कि एक सफल व्यवसायी भी हैं. शो में पुराने और नए चेहरों का संगम है। नए किरदारों में परी, अंगद और समीर शामिल हैं, जिनके कारण परिवार में नई चुनौतियां आएंगी.