दिल्ली के मुख्यमंत्री पर बुधवार सुबह लगभग 8:20 बजे उनके सिविल लाइन्स स्थित आवास पर एक जानलेवा हमला हुआ. यह चौंकाने वाली घटना उस समय घटी जब मुख्यमंत्री साप्ताहिक जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याएं सुन रही थीं. पुलिस ने हमलावर को तुरंत गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान गुजरात के राजकोट निवासी 41 वर्षीय व्यक्ति के रूप में हुई है. जांच में पता चला है कि आरोपी पर शराब तस्करी सहित पांच आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं.