उमेशपाल मर्डर केस में फरार चल रहे अतीक के बेटे असद का यूपी एसटीएफ एनकाउंटर किया. एनकाउंटर से यूपी सरकार ने साफ करने की कोशिश की है कि अपराध के खिलाफ यूपी सरकार सख्त है. योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से विधानसभा में कहा था कि मिट्टी में मिला दूंगा ठीक वैसे ही अतीक के आरोपी बेटे असद और शूटर गुलाम को मिट्टी में मिला दिया गया. देखें एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी.
UP STF encounter of absconding Atiq's son Asad in Umeshpal murder case. Through the encounter, the UP government has tried to make it clear that the UP government is strict against crime. Watch this video to know more.