शुक्रवार की सुबह देश अभी पूरी तरह से नींद से जागा भी नहीं था कि हैदराबाद से आई एक खबर ने बाकी की सारी नींद उड़ा दी. पहले तो किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था कि सच में ऐसा हुआ है. क्या वाकई ऐसा हो सकता है? पर फिर दिन बीतते-बीतते सारी कहानी सामने आ गई. हैदराबाद की डाक्टर दिशा के चारों आरोपी बलात्कारियों के हिस्से में एक साथ मौत आई. पर ये हुआ कैसे? तो आइए आपको सुनाता हूं इस एनकाउंटर की पूरी कहानी. देखें वारदात.