25 दिन के इंतज़ार के बाद गुरुवार को आखिरकार महरौली जंगल से मिली हड्डियों की डीएनए रिपोर्ट सामने आ गई. दिल्ली पुलिस को इस रिपोर्ट का सबसे ज्यादा इंतजार था. क्योंकि इस एक रिपोर्ट पर ही श्रद्धा के जिंदा या मुर्दा होने का अंतिम फैसला टिका था. आफताब की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने जो 13 हड्डियां बरामद की थी, वे हड्डियां श्रद्धा की ही थीं. देखें वारदात.
After waiting for 25 days, a DNA test report finally came out on Thursday. DNA report confirms that the 13 bones that were recovered by the Delhi Police on Aaftab's trail were of Shraddha. Watch Vardaat.