उधमसिंह नगर के डेरा कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह के क़त्ल की गुत्थी उलझ गई है. पुलिस ने एनकाउंटर में एक शूटर को ढेर कर दिया है. सात लोग गिरफ्तार भी किए हैं. लेकिन मिस्ट्री नहीं सुलझ रही. कयास लगाई जा रही है कि इस कत्ल में किसी बड़े चेहरे की साजिश हैं. देखें वारदात.