नौ साल एक महीना और आठ दिन पहले जो सुरेंद्र कोली फांसी के तख्ते से महज कुछ घंटे दूर था, वही सुरेंद्र कोली निठारी कांड की हर फांसी की सजा से आज आजाद हो गया. 19 केस में से 1 को छोड दें, तो बाकी सभी 18 केसों में सुरेंद्र कोली और उसका मालिक मोनिंदर सिंह पंधेर अदालत से बरी हो गया. देखें वारदात.