आज प्रधानमंत्री मोदी ने कानपुर में मोर्चा संभाला, वैसे तो पीएम मोदी ने तीसरे चरण का प्रचार किया, लेकिन गोवा में टीएमसी के हिंदू बंटवारे वाले बयान से लेकर यूपी में योगी की जीत का ऐलान भी कर दिया. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने अखिलेश और जयंत की पार्टनरशिप पर भी बड़ा बयान दिया. उधर योगी ने राजनीति की उसी पिच पर बैटिंग की, जहां वो सबसे तेज़ खेलते हैं. योगी संविधान और शरियत पर बोले तो गजवा-ए-हिंद की बात भी कर डाली. हालांकि अखिलेश ने जवाब में यही कहा कि इस वक्त योगी जी के चेहरे का रंग उड़ा हुआ है. वहीं, इस वीडियो में हम आपको दिखाएंगे कानपुर की जनता का चुनावी मूड. देखें स्पेशल रिपोर्ट.
With the Uttar Pradesh election going on, PM Narendra Modi on Monday addressed a rally in Kanpur. PM Modi took a jibe at the Samajwadi Party. Also, a team of AajTak has reached Kanpur to know the mood of the voters. Watch special report.