पीएम मोदी ने आज मध्य प्रदेश के बैतूल की रैली में राहुल गांधी का बिना नाम लिये उन्हें मूर्खों का सरदार कहा, तो साथ ही मोदी ने इंदौर में बड़ा रोड शो भी किया. दूसरी ओर राजस्थान में उदयपुर के उस दर्जी कन्हैयालाल पर ज़ोरदार राजनीति हो रही है जिसकी पिछले साल जून में गला काटकर हत्या कर दी गई थी.
BJP and Congress is all set for Madhya Pradesh assembly elections 2023. But the question is, will Modi magic work in MP?