सूरत की रसायन फैक्टरी में भीषण आग लगी गई, फैक्ट्री के कई कर्मचारी घायल हो गए. असम के कछार में चलते ट्रक में आग लग गई. ड्राइवर की जान बाल बाल बची. केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है, श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी है. कई सेलिब्रिटी मुंबई में बीच क्लीन मिशन से जुड़े, अनुपम खेर, परणीति चोपड़ा और अमृता फडणवीस ने समंदर किनारे सफाई अभियान को बढ़ावा दिया. देखें शतक आजतक.
A fire broke out in Surat's chemical factory and many workers of the factory were injured. Many celebrities associated with Beach Clean Mission in Mumbai, Anupam Kher, Parineeti Chopra, and Amrita Fadnavis promoted the beach clean campaign. Watch Shatak Aaj Tak.