पूरी दुनिया नए साल के जश्न में डूबी हुई है, कई जगहों पर नए साल की शुरुआत हो गई है. इसी नए साल की शुरुआत के साथ योगी आदित्यनाथ भी नई शुरुआत करने जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में होने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में बीजेपी जुट गई है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे बीजेपी की सियासी गतिविधियां भी तेज होती जा रही हैं. यूपी में बीजेपी के लिए जीत की हैट्रिक लगाने के लिए संगठन को और मजबूत करने की प्लानिंग है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी की ताजपोशी के बाद योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी अब फाइनल चरण में है. सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली कैबिनेट में फिलहाल 54 मंत्री हैं जबकि कैबिनेट में 60 मंत्रियों का कोटा है. इस तरह योगी सरकार में 6 मंत्री के पद खाली है. 2027 के विधानसभा चुनाव के देखते हुए पार्टी कोर कमेटी की बैठक में योगी कैबिनेट विस्तार पर चर्चा हुई. सूत्रों का कहना है कि दिल्ली से हरी झंडी मिलते ही किसी भी समय कैबिनेट विस्तार लागू किया जा सकता है.