सनातन धर्म को मानने वालों के मन मस्तिष्क में श्री राम, हनुमान और रावण की एक छवि है. वो अपने जन्म से ही वही छवियां देख रहे है, इसीलिए जब फिल्म आदिपुरुष में राम रावण और हनुमान अलग तरह से दिखे तो विवाद शुरु हो गया. सनातन धर्म को मानने वाले लोग आदिपुरुष के टीजर से नाराज हैं और इसे धर्म पर सबसे बड़ा आघात बता रहे हैं. नेहा बाथम के साथ शंखनाद में देखिए ये रिपोर्ट और अन्य बड़ी खबरें.