दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बनी है. रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और 6 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण किया. शपथ लेने के बाद रेखा गुप्ता यमुना आरती में शामिल हुईं और फिर सचिवालय पहुंचीं. कैबिनेट की पहली बैठक में आयुष्मान भारत योजना लागू करने और सीएजी रिपोर्ट पेश करने जैसे अहम फैसले लिए जा सकते हैं. आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को 2500 रुपये देने की मांग की है. बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.