टीवी सीरियल की मणिकर्णिका यानी अनुष्का सेन भले ही छोटे पर्दे पर बेहद सख्त किरदार प्ले करती हूं मगर वे शूटिंग के दौरान सेट पर काफी हल्के फुल्के अंदाज में मस्ती करती रहती हैं. उन्हें डांस करना बहुत अच्छा लगता है और साथ ही वे एक्सरसाइज करना भी काफी पसंद करती हैं. उन्हें खाली समय में घूमने निकलना बेहद पसंद है. टीवी सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के में वे बतौर कुहू नजर आती हैं. टीवी के बाकी कलाकारों के साथ वे सेट पर शूटिंग के दौरान अच्छा समय बिताती हैं.