टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा की दोस्त त्रिशा का रोल प्ले करने वाली टीवी एक्ट्रेस दीक्षा धामी के साथ सास बहू और बेटियां की टीम ने स्पेशल डे आउट किया. इस डेआउट की सबसे खास बात ये रही कि इसमें सीरियल की अन्य कास्ट भी शामिल हुई. सभी ने टीम के साथ खूब मस्ती की और स्पेशल वाला डे आउट किया. नायरा और कार्तिक भी इस दौरान नजर आए.
With the team of Saas Bahu aur Betiyaan tv serial Yeh Rishta Kya Kehlata Hai actress Diksha Dhami performed special day out. Kartik and Naira was also the part of this special occasion.