पूरे देश में होली की धूम मची हुई है. देश के कई इलाकों में पहले से ही होली का त्योहार मनना शुरू हो गया है. टीवी एक्ट्रेस छवि पांडे पर होली का रंग चढ़ गया है. वे होली के रंग में पूरी तरह से डूब गई हैं. टीवी के तमाम सेलिब्रिटीज होली के इस रंगों भरे त्योहार में रम गए हैं.
On the occasion of Holi tv stars are celebrating festival of colours and enjoying moments. Tv actress Chhavi Pandey also having a fun time.