टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नए डॉक्टर हाथी यानि निर्मल सोनी दबाव में हैं. दिवंगत कलाकार कवि कुमार आजाद की मौत के बाद अब निर्मल शो में डॉक्टर हाथी की भूमिका निभाएंगे. आजाद ने अपने काम के जरिए दर्शकों का खूब प्यार पाया और अब इस किरदार को आगे ले जाने की जिम्मेदारी निर्मल सोनी के कंधों पर है. इस बारे में आज तक ने उनसे बात की.
एक सवाल के जवाब में निर्मल सोनी ने कहा, "मैंने जाहिर तौर पर यह किरदार जिया है, लेकिन उन्होंने (आजाद ने) मुझसे बेहतर जिया है." निर्मल ने कहा - "आजाद ने इस किरदार को एक बेंचमार्क पर लाकर छोड़ा है. अब मेरी जिम्मेदारी है कि किरदार को और आगे लेकर जाऊं." निर्मल ने माना कि "यह उनके लिए जाहिर तौर पर मुश्किल होगा."
TV Show Tarak Mehata Ka Ooltah Chashma has brough new doctor Hathi in the Show. Now this character will be played by actor Nirmal Soni. When talked to Aaj Tak Nirmal seen a bit in pressure for doing this character.