जी टीवी के शो 'वो अपना सा' में चल रहा है निशा की देवरानी नेहा की गोदभराई का कार्यक्रम. उसी खुशी में निशा ठुमके लगा रहीं हैं. बता दें कि शो में जल्द ही एक ट्विस्ट आने वाला है. दरअसल निशा के पति आदित्य ने निशा को तलाक दे दिया है और आदित्य की चाची ने तलाक के कागज देख लिया है.