सीरियल उड़ान में अचानक से कमल नारायण बन गए हैं डमरु वाला बाबा. हाथों में डमरु लिए कमल नारायण मस्तमौला बन कर पागलों की तरह डमरु की धुन पर नाच रहा है. चकोर, कमल नारायण का यह रुप देख कर कन्फयूज हो गई है. चकोर को लगता है कि कमल नारायण पागल हो गए हैं और एक तरफ चकोर का सबसे अच्छा दोस्त विवान भी पागल वाली हरकतें कर रहा है जिसे देख चकोर परेशान हो रही है.