एंड टीवी के सीरियल अग्निफेरा में रागिनी और सृष्टि ने हाथ मिला लिया है. सृष्टि से नफरत करने वाली रागिनी आज उसका साथ दे रही है. मौका है छठ पूजा का. इस दौरान गांव के मुखिया ने तय किया है कि वह तब तक मंदिर में किसी को प्रवेश नहीं करने देगा, जब तक रागिनी और सृष्टि उसकी मुखियायिन को जेल से नहीं छूड़ातीं. देखिए आगे सृष्टि ने कैसे दिमाग से काम लिया और पुलिस को बुलाकर कोर्ट के स्टे ऑर्डर दिखाए.