'साथ निभाना साथिया' में जग्गी का एक्सीडेंट हो गया है. यह एक्सीडेंट किसी साजिश के तहत करवाया गया है. दरअसल जग्गी के गले में कोई लॉकेट है और कोई उस लॉकेट को हासिल करना चाहता था. हालांकि अभी राज पर से पर्दा नहीं उठा है कि किसने जग्गी का एक्सीडेंट करवाया है. जग्गी की हालत बहुत नाजुक है और वो फिलहाल आईसीयू में है. जग्गी की हालत से परेशान गोपी भोलेनाथ के दरबार में जाती है. वो अपने दोस्त जग्गी की सलामती की दुआ मांगती है. वहां वो तांडव भी करती है. गोपी अपने पति अहम को तो खो चुकी है लेकिन अब वो अपने दोस्त जग्गी को नहीं खोना चाहती.