टीवी एक्ट्रेस वैष्णवी मैकडोनाल्ड ने आज क्रिसमस सेलिब्रेशन सास, बहू और बेटियां की टीम के साथ सेलिब्रेट किया. वैष्णवी के घर पर पहुंची हमारी टीम के साथ वैष्णवी ने अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन के प्राेग्राम करते हुए बताया कि वो आज पहले केक बेक कर रही हैं. इसी बीच उनकी बेटी भी वहां पहुंच गई. केक को बेक करने के बाद क्रिसमस ट्री को तैयार किया अौर उसके बाद सभी घरवालों ने क्रिसमस डांस भी किया.