सोनी टीवी के शो बेहद में अर्जुन और सांझ बस सात फेरे लेने ही वाले थे कि सांझ को माया की दी धमकी याद आ जाती है. सांझ इतना डर जाती है कि वो अर्जुन से शादी करने से मना कर देती है लेकिन अर्जुन उसकी बात सुनने से इंकार कर देता है. अर्जुन, सांझ को गोद में लेकर सात फेरे लेता है. बता दें कि पिछले एपिसोड में भी सांझ ने रो-रोकर अपना बुरा हाल बना रखा था. माया का डर सांझ के दिल से निकल नहीं रहा है और ऐसे में अर्जुन आकर उसे समझता है कि अब उनकी जिंदगी में और गम के बादल नहीं आएंगे. इतना ही नहीं अर्जुन तो उसे खुद दुल्हन की तरह तैयार करने में भी लग जाता है. दुल्हन के रूप में सांझ का रूप निखर रहा है और हो भी क्यों न उसके अर्जुन ने जो उसे अपने हाथों से सजाया है. वैसे बता दें कि माया ने जेल में ही बैठे-बैठे सांझ की मौत के खतरनाक प्लान बना रखे हैं.