स्टार प्लस के सीरियल नामकरण में अवनि और नील के रोमांस का ट्विसट चल रहा है. नील ने आज अपनी को प्यार के झांसे में लेकर उसे हथकड़ी में जकड़ दिया है. बता दें कि अवनि का बचपन का दोस्त अली पिछले कुछ दिनों से लापता है और ऐसे में अवनि काफी परेशान चल रही है. वहीं दूसरी ओर नील को रिया के केस की छानबीन भी करनी है. अब उसके मामले में अवनि अपनी टांग न आड़ए इसलिए नील को उसे हथकड़ी में जकड़ना पड़ा. पिछले एपिसोड में दिखाया गया है कि रिया अली पर उसके साथ जोर जबरदस्ती करने का आरोप लगाती है जिसके बाद सभी लोग परेशान हो जाते हैं. अब अली का गायब हो जाना मामले को और भी उलझा रहा है.