स्टार प्लस के शो क्या हाल मिस्टर पंचाल में धमाल चल रहा है. कुंती और उनकी पांच बहुएं जमकर नाच गाना कर रही हैं. इतनी प्यारी सौतनें और कूल सासू मां आपको कहीं भी देखने को नहीं मिलेंगी. घर में किसी रिश्तेदार की शादी की तैयारी चल रही है. इस मौके की तैयारी के लिए घर में नाच-गाना चल रहा है.