'ससुराल सिमर का' में समीर ने भरी संजाना की मांग. समीर ने मांग भरी अंजलि के सामने अंजलि के मन करने पर नहीं रुके समीर आखिर एक चुटकी की कीमत समीर को जानती है. संजना इसलिए वो समीर की इंसानियत जगा रही है क्यों कर रहे है समीर ऐसा जानना चाहती है अंजलि बना रही है घर वालो को नौकर और ऊपर से आज भर दी है समीर ने मांग तो अंजलि है पूरी खफा.. सिमर की लाड़लियों की जुंग तो रहेगी जारी आगे और क्या क्या समीर को झेलना पद सकता है ये सीरियल ससुराल सिमर का देखने पर ही पता चलेगा