आज SBB की टीम पहुंच गई है भव्या यानी मानसी से मिलने. रियल लाइफ में देखिए ये कितनी हैं अलग. सीरियल इश्कबाज की एसीपी भव्या यानी मानसी के बारे में जानिए घर में कैसे संस्कारी की तरह बनाती हैं खाना और जब किरदार में आती है तो सब भूल किरदार में ही खो जाती हैं. नाचने में संस्कारों में बिल्कुल पीछे नहीं है. आज मानसी के साथ बिताया जाएगा पूरा एक दिन. दिल्ली की मानसी मुंबई में रहती हैं अकेली. सुबह की शुरुआत वो भगवान की आरती से करती हैं.