दिव्यांका त्रिपाठी दहिया एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ एक जिम्मेदार नागरिक भी हैं. इसीलिए वह अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पहुंच गईं अपने शहर भोपाल. दिव्यांका ने अपने शहर पहुंच कर यहां वोट डाला. दिव्यांका की ही तरह टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की कीर्ति यानि मोहना सिंह भी पहुंची अपने शहर जहां उन्होंने अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल किया.
Divyanka Tripathi Dahia and Mohna Singh used voting rights in Bhopal. Divyanka shared video on instagram.