टीवी शो आपके आ जाने से में जैकी के साथ हादसा हो गया है. वो सीढ़ियों से गिर गए हैं. और उन्हें पैर में चोट आ गई है. इसके बाद वेदिका उनका सहारा बनीं और उन्हें कमरे तक लेकर गई. बता दें कि जैकी को वेदिका से प्यार हो रहा है. उन्होंने वेदिका के लिए तीज का व्रत भी रखा है.
New twist in Zee tv serial Aap Ke Aa Jane Se. Jacky is falling for vedika. Jacky Is Trying To Become Sahi.