महिला क्रिकेट विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में उत्सव का माहौल बन गया है. क्रिकेटर के परिवार वाले इस खुशी को मनाकर गर्व महसूस कर रहे हैं. इस जीत में कैप्टन हरमनप्रीत ने भी बड़ी भूमिका निभाई है. वहीं, चंडीगढ़ नगर निगम की एक बैठक में कांग्रेस और बीजेपी सदस्यों के बीच विवाद हो गया, जो हाथापाई तक पहुंच गया. यह झगड़ा नई परियोजनाओं की आधारशिला पर नाम लिखने को लेकर हुआ.