चंडीगढ़ के सेक्टर 32 में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ईमेल आईडी से बम धामका करने का मेल आया है. इस धमकी भरे ईमेल में दिल्ली और साउथ के अस्पतालों को भी टैग किया गया था. हालांकि जांच के बाद ये पूरी साजिश महज़ अफवाह निकली. देखें पंजाब आजतक.