पलामू के पांकी में 2 पक्षों में विवाद के बाद पत्थरबाजी और आगजनी की घटना हुई है. बताया जाता है कि मस्जिद के पास तोरण द्वार बनाने को लेकर पहले विवाद हुआ और फिर उपद्रव शुरू हो गया. उपद्रव के दौरान पेट्रोल बम फेंकने की भी खबर है. हालात को संभालने के लिए पांकी थाना पुलिस मौजूद है. हालात पर काबू पाने के लिए 100 से अधिक जवान तैनात हैं.
Section 144 has been imposed in Jharkhand's Palamu after a clash erupted between two communities on Wednesday morning. Watch this video to know more.