बजाज ग्रुप के चेयरमैन राहुल बजाज ने गृह मंत्री अमित शाह के सामने अनिश्चितता का माहौल बनाने का आरोप लगाया. राहुल बजाज ने कहा कि जो डर गया वो मर गया. अभिषेक मनु सिंघवी ने बजाज के बयान को किया ट्वीट. सिंघवी के मुताबिक, राहुल बजाज ने अमित शाह की मौजूदगी में ये भी कहा कि यूपीए सरकार में किसी को भी गाली दी जा सकती थी लेकिन आप से लोग डरते हैं. राहुल बजाज ने गृह मंत्री अमित शाह से सवाल किया कि आप काम कर रहे हैं तो फिर लोगों को बोलने की आजादी क्यों नहीं? देखिए नॉनस्टॉप 100.
Chairperson of Bajaj Group and industrialist Rahul Bajaj said people are afraid to criticise the BJP government as they do not have the confidence that it will be appreciated and this had led to an atmosphere of fear. Watch Non Stop 100.