संसद में बुधवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली को पेश करना है आम बजट. कई आर्थिक मोर्चों पर राहत की उम्मीद.
नोटबंदी के बाद मोदी सरकार के पहले बजट पर सभी की निगाहें, कई नीतिगत सुधार की उम्मीद. 93 साल में पहली बार आम बजट के साथ ही पेश होगा रेल बजट.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ही देंगे रेलवे के बही खाते की जानकारी. रेल सफर के किराए में छूट के लिए अनिवार्य बनाया जा सकता है आधार कार्ड. हादसों को रोकने के लिए फंड का एलान मुमकिन.