साल 2024 आने वाला है इसके पहले 2023 के आखिरी दिन सूर्योदय का नजारा बेहद शानदार दिखा. खंडगिरि पहाड़ी के पास ही उदयगिरि है, जिसका मतलब है 'सनराइज़ हिल'. यहां सूर्योदय और सूर्यास्त के पैनोरमा को बेहद मनमोहक होता. इन गुफाओं में से एक पहाड़ी पर 18 गुफाएं खुदी हुई हैं. देखें नॉनस्टॉप 100.