पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर बीती रात वजीराबाद में जानलेवा हमला हुआ. इस हमले में इमरान खान के पैर में गोली लगी. इस वारदात में एक शख्स की मौत भी हो गई है. खान की हालत अब खतरे से बाहर. उन पर हमला करने वाला हमलावर भी अब पुलिस की गिरफ्त में है. उसने पुलिस की पूछताछ में कहा कि इमरान देश को गुमराह कर रहे थे इसलिए गोली मार दी. देखें नॉनस्टॉप 100.
Former Pakistan PM Imran Khan was attacked in Wazirabad last night. Imran Khan got shot in the leg in this attack. The attacker is in the police custody. He said that Imran was misleading the country, so he shot him. Watch Nonstop 100.