बिहार के बक्सर में भीषण ट्रेन हादसा हो गया. आनंद विहार से कामख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की सभी 21 बोगियां पटरी से उतर गई हैं. हादसे में 4 की मौत हो गई जबकि करीब 100 यात्रियों के घायल होने की खबर है. उनमें से कई को पटना के AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
A train derailment in Bihar's Buxar killed four passengers and left 70 others injured late on Wednesday evening. Watch this video to know more.