उत्तरकाशी की सुरंग से 41 मजदूरों को निकालने का ऑपरेशन फाइनल राउंड में है. सिर्फ 6 मीटर की बाधा बची है, लेकिन रेस्क्यू टीम फूंक-फूंककर कदम उठा रही है. संभल-संभलकर आगे बढ़ रही है. इसलिए अभी भी 12 से 14 घंटे का वक्त लग सकता है.
The rescue operation in a partially collapsed under-construction tunnel in Uttarakhand's Uttarkashi has reached the final stage.