नेपाल में हुई भीषण हिंसा के बाद आज खामोशी छाई है. काठमांडू में सेना ने मोर्चा संभाल लिया है और जगह-जगह तैनाती दिख रही है. युवाओं के आक्रोश के आगे सरकार को झुकना पड़ा और ओली सरकार सत्ता से बेदखल हो गई. आंदोलनकारियों ने संसद, सुप्रीम कोर्ट सहित कई सरकारी इमारतों और सैकड़ों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. सिंह दरबार में तबाही के निशान साफ दिख रहे हैं.