महाराष्ट्र सरकार ने कर्ज़ माफी का दायरा 2012 की जगह 2008 कर दिया है, यानी अब 2009 से जिन किसानों ने कर्ज़े लिए हुए थे, वो माफ जाएंगे. कर्ज़ माफी के बाद महाराष्ट्र सरकार को एक और झटका लगा है. राज्य के 16 लाख कर्मचारियों ने सातवां वेतन आयोग लागू ना होने के चलते हड़ताल पर जाने की धमकी दी है.
वहीं, राज ठाकरे ने महिलाओं के लिए आवाज़ उठाई है. ठाकरे ने कल्याण-डोम्बीवली महानगर पालिका से स्कूल में सैनिटरी नैपकिन्स वेंडिंग मशीन लगाने की मांग की है.