लालबाग के राजा का रूप सामने आ चुका है. रायगढ़ के किले की थीम वाले भव्य पंडाल में बप्पा के दिव्य रूप ने लोगों का मन मोह लिया है. इस पंडाल में बप्पा के दर्शन करने के लिए लोगों देश के कोने-कोने से आते हैं. माना जाता है कि यहां जो भी मन्नत मांगी जाती है वह पूरी होती है.