एक तरफ बारिश है और दूसरी तरफ बारिश की वजह से पैदा हुई आफत, इसकी जीती जागती मिसाल देखने को मिली हिमाचल के ऊना में जहां बरसात के बाद ऐसा उफान आया कि भारी भरकम कार को बहता हुआ पानी बहाकर ले गया. यहां तक कि इस बरसते पानी के आगे शाहजहांपुर में एक ट्रक भी खिलौना नज़र आया और लखनऊ का हाल तो और भी बुरा है, इसलिए क्योंकि वो राजधानी है.