यूपी में कोरोना के मामलों में एक बार फिर इजाफा देखा गया है. यूपी में कोरोना संक्रमण के 35 हजार 156 नए केस आए और 298 लोगों की मौत हुई. प्रदेश में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें राजधानी लखनऊ में हुईं, जहां 37 मरीजों की जान चली गई. उधर, नोएडा में कोरोना के 1478 मामले आए और 11 लोगों की मौत हुई, जबकि गाजियाबाद में कोरोना के 898 नए मरीज मिले हैं. कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन का समय बढ़ा दिया है. अब यूपी में वीकेंड लॉकडाउन शुक्रवार रात से मंगलवार सुबह तक लागू रहेगा. बीते दिनों इलाहाबाद हाई कोर्ट ने यूपी सरकार को 5 बड़े शहरों में 14 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की अपील की थी. सरकार की ओर से संपूर्ण लॉकडाउन लगाने से इनकार कर दिया गया था लेकिन अब संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए वीकेंड लॉकडाउन को बढ़ाया गया है. ज्यादा जानाकरी के लिए देखें वीडियो.
A record single-day rise of 298 Covid-19 fatalities in Uttar Pradesh pushed the death toll to 12,241 on Thursday, while the infection tally mounted to 12,17,955 with 35,156 fresh cases. Watch the video to keep a tab on other important news.