Udaipur Murder: उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक हत्यारों ने जिस बेरहमी से कन्हैया लाल की हत्या की वो कोई आम आपराधिक घटना नहीं बल्कि आतंकी घटना थी. जिसकी स्क्रिप्ट पाकिस्तान में लिखी गई थी. सूत्रों के मुताबिक दोनों हत्यारे नुपुर शर्मा के बयान के बाद से ही पाकिस्तान में बैठे लोगों के संपर्क में थे. दोनों की पाकिस्तान के 8 से 10 मोबाइल नंबरों पर लगातार बात हो रही थी. दहशत फैलाने के लिए हत्यारों को पाकिस्तान से निर्देश मिल रहे थे. देखें वीडियो.
Udaipur murder: Two men murdered a Hindu tailor, Kanhaiya Lal, in Rajasthan's Udaipur on Tuesday. Security agencies have now revealed that the two accused have links to a Pakistan-based extremist organisation. Watch this video to know more.