मुंद्रा के पुराने बंदरगाह पर एक जहाज में आग लग गयी. अहमदाबाद के कच्छ में स्थित इस बंदरगाह पर जहाज में चवल लोड हो रहा था. अचानक जहाज आग की लपटों में घिर गया. जहाज पर 600 टन चावल लोड करना था और हादसे के वक्त तक ज्यादातर चावल लोड किया जा चुका था. हादसे की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. दमकलकर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक कीमती चावल सहित करोड़ों का जहाज जलकर खाक हो गया.