लोनावला में जोरदार बारिश के बीच हादसा हो गया. यहां एक झरने के तेज बहाव के साथ पूरा परिवार बह गया. तीन शव बरामद किए गए. इनके अलावा दो बच्चों की तलाश जारी है, जो परिवार के साथ पानी की तेज धाराओं में बह गए थे. हादसे का खौफनाक वीडियो भी सामने आया है. देखें सुपरफास्ट खबरें.