QUAD की बैठक आज टोक्यो में संपन्न हुई है. जिसमें भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्राध्यक्षों ने हिस्सा लिया. टोक्यो में क्वाड देशों की ये बैठक करीब दो घंटे चली. ये बैठक ऐसे वक्त में हुई है जब रूस-यूक्रेन युद्ध चल रहा है और लद्दाख-अरुणाचल प्रदेश से लेकर ताइवान तक इंडो-पैसिफिक रीज़न में चीन की आक्रामकता बढ़ती जा रही है. क्वाड की इस बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध से लेकर चीन की तानाशाही तक के मुद्दे उठे. सभी देशों ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्रों में शांति स्थापित करने के लिए दृढ़ संकल्प लिया. QUAD की इस मीटिंग में चारों सदस्य देशों के शीर्ष नेताओं ने कई ऐलान किये हैं. इस पर देखें खबरदार.
In Tokyo, US President Joe Biden on Tuesday praised Prime Minister Narendra Modi's handling of the Covid-19 situation in India "successfully in a democratic manner". Watch this bulletin.