पहलगाम हमले के बाद आज चौथा दिन बीत रहा है. पूरी दुनिया की नजर भारत पर लगी है. रूस ने तो अपने नागरिकों को पाकिस्तान जाने से फिलहाल रोक तक दिया है. इस बीच वायुसेना और थलसेना ने युद्धाभ्यास किया है. क्या ये भारत में आतंक फैलाने वाले पाकिस्तान के खिलाफ ट्रेलर है जिसकी पूरी पिक्चर PoK तक अटैक के रूप में दिख सकती है. देखें ख़बरदार.