हाथरस में बाबा के सत्संग में 121 मौत के बाद इंसाफ की लड़ाई जारी है. बाबा सूरजपाल जो खुद को नारायण साकार हरि कहता है उसका पता तीन दिन बाद भी यूपी पुलिस नहीं खोज पाई है। लेकिन दावा है कि FIR में मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर जल्द ही सरेंडर कर सकता है. लेकिन बाबा कब सामने आएगा? देखें खबरदार.